Pop

Sunday, January 21, 2024

सब रघुपति मुख कमल बिलोकहिं, मंगल जानि नयन जल रोकहिं...आज पूरा होगा 500 साल का इंतजार

Ram Mandir Full Programme: राम मंदिर बनने का सपना साकार हो गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में वो घड़ी आएगी, जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी हैं. वह 11 दिनों के यम नियम का पालन करने के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई अहम मंदिरों का दौरा कर चुके हैं. रामलला का मंदिर में अभिषेक 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट के बीच होगा.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/Y7Ep3rB

No comments:

Speak Your Mind

Powered By Blogger · Designed By Seo Blogger TemplatesPublished.. Blogger Templates