महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 68 मरीजों ने इस महामारी से निताज पाई है. इसके बाद राज्य में कोरोना से उबरने वाले लोगों की संख्या 79,89,565 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामले घटकर 662 हो गए हैं. पुणे ऐसा शहर है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा 206 एक्टिव केस हैं. वहीं, मुंबई में 144, ठाणे में 98 सक्रिय मामले हैं.
from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/T4RfbwI
No comments: