'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें होस्ट अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आ रहे हैं। बिग बी का एक किरदार प्रोमो में कुछ पहेलियां पूछ रहा है तो दूसरा किरदार उनपर हैरानी जता रहा है। अमिताभ ने प्रोमो में इस बात की जानकारी भी दी कि 'केबीसी 10' के रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरू हो रहे हैं । इस बार 'केबीसी' कि टैगलाइन है 'हर जवाब पूरा करेगा एक अधूरा ख्वाब।'
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो के पीछे लोग कई तर्क दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इरफान को इंफेक्शन का खतरा है, इसलिए वे इस तरह भीड़ में नहीं जा सकते। जबकि कुछ लोगों ने खुद इरफान को देखने की बात कही। अभी तक इरफान या परिवार की तरफ से इस फाेटो की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें उनकी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए गए हैं। मसलन ट्रेलर में बताया गया है कि संजय दत्त ड्रग एडिक्ट कैसे हो गए थे। संजय दत्त का रोल कर रहे रणबीर कपूर एक सीन में कह रहे हैं कि पहली बार ड्रग्स उन्होंने इसलिए लिया था, क्योंकि वे पापा (सुनील दत्त) से नाराज थे। दूसरी बार मां (नरगिस दत्त) की बीमारी की वजह से उन्होंने ड्रग्स लिया और तीसरी बार तक वे ड्रग एडिक्ट हो चुके थे।
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3.4 मिनिट के इस वीडियो में रणबीर कपूर, संजय दत्त की पूरी लाइफ हिस्ट्री बताते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में रणबीर फुली न्यूड भी दिखे हैं। दरअसल जब वे जेल के तो पूछताछ कर रहे अधिकारियों में उनके पूरे कपड़े उतवा लिए थे। यही नहीं जब वे जेल में थे संजय ने सलाखों में सिर मार-मार कर जान लेने की कोशिश भी की थी। ये सभी सीन 'संजू' के ट्रेलर में डाले गए हैं और रणबीर ने इस बखूबी प्ले किया है। आइए एक नजर डालते हैं संजू की जेल जर्नी पर। इस वजह से जेल गए थे संजय दत्त...